मुंबई: तटवर्ती सड़क पर ध्वनि प्रदूषण और रेस लगाने पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान की शुरुआत

0
Coastal-RoadB_d

मुंबई,मुंबई में नवनिर्मित तटवर्ती सड़क पर रेस लगाने की घटनाओं और वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की जांच के लिए बृहस्पतिवार को एक विशेष अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दक्षिण मुंबई में आठ फरवरी को तटवर्ती मार्ग पर एक कार सवार 19 वर्षीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद यह अभियान शुरू किया गया है। इस दुर्घटना के दौरान वह कार पलट गई थी जिसे छात्रा की दोस्त चला रही थी।

पिछले महीने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने दो पुरुषों के लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिए थे और तटवर्ती मार्ग पर रेसिंग करने के आरोप में उनकी कारों को जब्त कर लिया था।

रेस के दौरान एक कार सड़क पर बनी सुरंग की दीवार से टकरा गई और उसका चालक वाहन छोड़कर भाग गया, जिससे यातायात जाम हो गया। तटवर्ती सड़क के पास रहने वाले लोगों की ओर से वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर की गई शिकायतों में भी वृद्धि हुई है।

बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, मरीन ड्राइव और वर्ली के बीच 10 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली सड़क (जिसे 12 मार्च, 2024 से चरणों में खोला गया है) का उपयोग अब तक 50 लाख से अधिक वाहनों द्वारा किया जा चुका है और इस पर चलने वाले वाहनों का दैनिक औसत 18,000 से 20,000 है।

महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग और मुंबई यातायात पुलिस ने अब सड़क पर अवैध रेसिंग और ध्वनि प्रदूषण की जांच के लिए एक संयुक्त विशेष अभियान शुरू किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *