सियोल, 17 फरवरी (एपी) चीन के कृत्रिम मेधा स्टार्टअप ‘डीपसीक’ के चैटबॉट ऐप को डाउनलोड करने पर दक्षिण कोरिया में अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
चीन के कृत्रिम मेधा स्टार्टअप ‘डीपसीक’ को लेकर चिंताएं हैं कि यह बेहद संवेदनशील जानकारी एकत्र कर रहा है।
दक्षिण कोरिया के व्यक्तिगत सूचना संरक्षण आयोग ने कहा कि ‘डीपसीक’ के ऐप को शनिवार शाम को ‘एप्पल’ के ऐप स्टोर और ‘गूगल प्ले’ के स्थानीय संस्करणों से हटा दिया गया है।
आयोग ने कहा कि कंपनी ने ऐप को पुनः लॉन्च करने से पहले गोपनीयता सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए एजेंसी के साथ काम करने पर सहमति व्यक्त की है।
यह कार्रवाई उन उपयोगकर्ताओं को प्रभावित नहीं करेगी जिन्होंने पहले से ही अपने फोन पर ‘डीकसीक’ डाउनलोड कर लिया है या जो इसे निजी कंप्यूटर पर इस्तेमाल करते हैं।
दक्षिण कोरियाई आयोग के जांच प्रभाग के निदेशक नैम सेओक ने देश में डीपसीक के उपयोगकर्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने मोबाइल से ऐप को हटा दें या जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक उन उपकरणों में व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने से बचें जिसमें इन्हें डाउनलोड किया गया है।
दक्षिण कोरिया की कई सरकारी एजेंसियों और कंपनियों ने या तो ‘डीपसीक’ को प्रतिबंधित कर दिया है या कर्मचारियों के काम के लिए इस ऐप का उपयोग करने पर रोक लगा दी है।
नैम ने कहा कि दक्षिण कोरियाई गोपनीयता आयोग ने पाया कि कंपनी में तीसरे पक्ष को डेटा हस्तांतरित करने के बारे में पारदर्शिता की कमी है और संभवतः अत्यधिक व्यक्तिगत जानकारी एकत्र की गई थी।