नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार मिले, जो अपने लोगों की सेवा करे और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करे। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के आए रुझानों से अब लगभग स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है। वोटों की गिनती अभी जारी है।
सीतारमण ने भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 613वीं बैठक को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय की मांग है कि भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक ऐसी सरकार होनी चाहिए जो अपने लोगों के हितों के लिए काम करे और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करे।
मतगणना में भाजपा के आगे होने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर खुशी हुई क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम बहुत उत्सुक हैं कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार मिले जो अपने लोगों की सेवा करे।’’
वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री ने देश के लिए जो खाका तैयार किया है, उसमें निश्चित रूप से दिल्ली को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए और मानव विकास संकेतक से संबंधित सभी मुद्दों और बुनियादी ढांचे, स्कूलों, अस्पतालों और लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए हर दृष्टिकोण से अपने लोगों की सेवा करनी चाहिए।’’