गंगटोक, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शनिवार को केंद्रीय बजट को ‘परिवर्तनकारी एवं समावेशी’ बताया।
तमांग ने कहा कि यह केंद्रीय बजट ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की एक दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट परिवर्तनकारी और समावेशी बजट है, जो राष्ट्र की आकांक्षाओं से मेल खाता है।’’
सिक्किम के मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट जीवाईएएन (गरीब, युवा, नारी और अन्नदाता) पर केंद्रित है – जिसका लक्ष्य हाशिए पर पड़े समुदायों को सशक्त बनाना, युवा विकास को बढ़ावा देना और रोजगार के प्रचुर अवसर पैदा करना है।
तमांग ने कहा कि बजट नवाचार, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उद्योगों के विकास को बढ़ावा देकर ‘मेक इन इंडिया’ विजन को मजबूत करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का जन-केंद्रित अर्थव्यवस्था बनाने और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने से देश के लिए उज्ज्वल एवं अधिक समावेशी भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।