नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम के सोहना में अपनी आवासीय परियोजना ‘दक्षिण विस्तास’ के लिए 567.37 करोड़ रुपये के निर्माण अनुबंध दिए हैं।
सिग्नेचर ग्लोबल ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी ने परियोजना के लिए बी एल गुप्ता कंस्ट्रक्शन (प्राइवेट) लि. को 482 करोड़ रुपये का ठेका दिया है, जबकि श्री बालाजी को 85.37 करोड़ रुपये का काम दिया गया है।
बीएल गुप्ता कंस्ट्रक्शन 36 महीनों के भीतर 2,792 स्वतंत्र मंजिलों का निर्माण करेगी। वहीं श्री बालाजी दूषित जल शोधन संयंत्र, सिंचाई, वर्षा जल संचयन और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे के सुधार से जुड़े कार्यों को देखेगी।
सिग्नेचर ग्लोबल के सह-संस्थापक और उपाध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारी प्रतिबद्धता हमेशा ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण प्रदान करने की रही है। दक्षिण विस्तास के साथ, हम बेहतर योजना और शिल्प कौशल तथा टिकाऊ गतिविधियों के माध्यम से आधुनिक जीवन को फिर से परिभाषित करने की दिशा में एक और कदम उठा रहे हैं।’’
दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (डीएमआईसी) के निकट स्थित ‘दक्षिण विस्तास’ सोहना में 125 एकड़ में फैली एकीकृत टाउनशिप परियोजना है।