नया रायपुर (छत्तीसगढ़) 27 फरवरी (भाषा) दिल्ली के गोल्फर शौर्य भट्टाचार्य ने एक करोड़ रुपये इनामी राशि वाले छत्तीसगढ़ ओपन के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां आठ अंडर 61 के शानदार कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष पर पांच शॉट की बढ़त कायम कर ली है।
पिछले साल पीजीटीआई में अपने शुरुआती वर्ष पर चैम्पियन बने 22 साल के भट्टाचार्य (64-61-61) कुल 21-अंडर 186 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे से शीर्ष स्थान पर पहुंच गये हैं। उन्होंने अपने आखिरी नौ होल में छह बर्डी लगाये।
श्रीलंका के एन थंगराजा (66-63-62) ने 62 का कार्ड खेला और वह 16-अंडर 291 के स्कोर के साथ 13 स्थान का सुधार कर संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
दूसरे दौर के बाद तालिका में शीर्ष पर रहे खलिन जोशी (64-60-67) अब थंगराजा के साथ दूसरा स्थान साझा कर रहे हैं।
अपना तीसरा पेशेवर मैच खेल रहे बेंगलुरू के सोलह वर्षीय एस.मनोज (65) फरीदाबाद के अभिनव लोहान (64) और बेंगलुरू के एम धर्मा (66) के साथ 15-अंडर 192 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर है।
अनुभवी खिलाड़ियों में उदयन माने (64) 14-अंडर 193 के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर हैं जबकि ओम प्रकाश चौहान (65) 10-अंडर 197 के साथ संयुक्त 24वें स्थान पर हैं।