रांची, 14 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शुक्रवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
राष्ट्रपति 15 फरवरी को बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा (बीआईटी-मेसरा) के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगी।
मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार, राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘जहां भी आवश्यक हो, विभागों को एक-दूसरे के साथ समन्वय करना चाहिए और पुख्ता तैयारियां करनी चाहिए।’’
बयान के अनुसार, समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रगान की तैयारियों और कार्यक्रम स्थल तथा आवास स्थल पर सुरक्षा, बिजली और लाउडस्पीकर तथा अग्निशमन, चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की गई।’’
एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति शुक्रवार रात राजभवन में ठहरेंगी। उन्होंने बताया कि वह शनिवार को बीआईटी, मेसरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की निगरानी के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। भजंत्री के निर्देशानुसार हवाई अड्डा, राजभवन और कार्यक्रम स्थल समेत प्रमुख स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है।