रुबलेव और ड्रेपर में होगा खिताबी मुकाबला

iwmqyzldivkm1twprkjq

दोहा, 22 फरवरी (एपी) आंद्रे रुबलेव ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में फेलिक्स ऑगर अलियासिमे को 7-5, 4-6, 7-6 (5) से हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

कतर ओपन में दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए रुबलेव के सामने जैक ड्रेपर की चुनौती होगी।

ड्रेपर ने एक अन्य सेमीफाइनल में जिरी लेहेका को 3-6, 7-6 (2), 6-3 से हराया। ड्रेपर ने रुबलेव के खिलाफ अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उन सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

रुबलेव तीसरी बार कतर ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। वह 2018 में फाइनल में हार गए थे लेकिन 2020 में उन्होंने यहां खिताब जीता था।