रोहित, बुमराह के साथ आईपीएल में खेलने से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा : रिकेलटन

0
2025_2image_14_58_531427535ryanrickelton

जोहानिसबर्ग,  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और एसए 20 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर रियान रिकेलटन इस साल आईपीएल में पदार्पण को लेकर उत्साहित हैं और उनका मानना है कि रोहित शर्मा तथा जसप्रीत बुमराह जैसे दिगगजों के साथ खेलकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।

रिकेलटन ने यहां खास बातचीत में कहा ,‘‘ इस साल आईपीएल में पदार्पण को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं हमेशा से आईपीएल खेलना चाहता था और मुंबई इंडियंस एक बेहतरीन टीम है । कुछ हफ्ते ही बचे हैं और मैं आईपीएल में खेलने का इंतजार कर रहा हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित, हार्दिक और जसप्रीत जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिये बहुत बड़ा मौका और सीखने का मंच होगा । मैं इसका इंतजार कर रहा हूं ।’’

इस साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 259 रन की शानदार पारी खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एसए20 के तीसरे सत्र में आठ मैचों में 336 रन बनाये । उनकी टीम मुंबई इंडियंस केपटाउन ने दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर पहली बार खिताब जीता ।

रिकेलटन ने कहा ,‘‘ मैं तीन साल से इस टीम के साथ हूं और माहौल काफी अच्छा है । पहले दो सत्र में हम अच्छा नहीं खेल सके लेकिन इस बार प्रदर्शन जबर्दस्त रहा ।’’

उन्होंने इसका श्रेय टीम प्रबंधन और स्टाफ के योगदान को देते हुए कहा ,‘‘ एमआई प्रबंधन की तारीफ करनी होगी । खासकर मिच ( गेंदबाजी कोच मिचेल मैकक्लीनागन) जो पर्दे के पीछे से सारा काम करते हैं लेकिन सुर्खियों में नहीं रहते । उनकी रणनीति, जितना क्रिकेट वह देखते हैं, बल्लेबाजों की कमजोरियों, गेंदबाजों की ताकत पर उनका अध्ययन , वह खेल के अच्छे छात्र हैं और अपने खेलने के दिनों में भी ऐसे ही थे ।’’

रिकेलटन ने कहा ,‘‘ इससे काफी मदद मिली । रॉबी ( मुख्य कोच पीटरसन) से भी काफी सहयोग मिला । माहौल बहुत अच्छा था और हमें अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने में मदद मिली ।’’

उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में कहा ,‘‘ पिछले सत्र में मैने तकनीकी और मानसिक तौर पर कुछ बदलाव किये थे लेकिन इस बार अनुभव और अपेक्षायें अधिक थी । मैंने क्रीज पर शांत रहने और सही समय पर सही फैसले लेने पर फोकस रखा । पिछले सत्र में अच्छे प्रदर्शन से भी मदद मिली ।’’

लुहान ड्रे प्रिटोरियस, क्वेन मफाका, जोर्डन हरमान जैसे दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलने से उन्हें अपने खेल में सुधार में काफी मदद मिली ।

उन्होंने कहा ,‘‘ दक्षिण अफ्रीका में प्रतिभा की कमी नहीं है और हमें ऐसी ही लीग का इंतजार था । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलकर काफी कुछ सीखने को मिला और कई क्रिकेटर अपने खेल को शीर्ष तक ले जाने में कामयाब रहे हैं ।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *