प्रधानमंत्री मोदी से मिले रेवंत रेड्डी, हैदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण की मंजूरी का आग्रह किया

0
8369revanthseespm

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर हैदराबाद मेट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी देने का आग्रह किया और कुछ अन्य विषयों पर बात की।

तेलंगाना सरकार के सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दूसरे चरण की रेल परियोजना के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत हैदराबाद में 76.4 किलोमीटर का मार्ग होगा।’’

मुख्यमंत्री ने 24,269 करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना को तत्काल मंजूरी देने का आग्रह किया।

रेड्डी ने क्षेत्रीय रिंग रोड (आरआरआर) के दक्षिणी हिस्से तथा ‘सेमीकंडक्टर मिशन’ को मंजूरी देने का भी प्रधानमंत्री से आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *