रुपये के मूल्य को लेकर चिंतित नहीं, आरबीआई अस्थिरता को संभाल रहा है: वित्त सचिव

0
a03et7p_india_625x300_07_September_24

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोमवार को कहा कि रुपये के मूल्य को लेकर कोई चिंता नहीं है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) स्थानीय मुद्रा की अस्थिरता को संभाल रहा है।

रुपये के डॉलर के मुकाबले 87.29 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचने के बीच उन्होंने यह टिप्पणी की है।

पांडे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ रुपये के मूल्य को लेकर कोई चिंता नहीं है। रुपये में उतार-चढ़ाव को आरबीआई द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय रुपये की दर बाजार पर आधारित है और इसके लिए कोई निश्चित दर तय नहीं की जाती।

वित्त सचिव ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के कारण विनिमय दर दबाव का सामना कर रही है।

रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 67 पैसे की गिरावट के साथ 87.29 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा, मेक्सिको और चीन पर शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद व्यापक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच स्थानीय मुद्रा में यह भारी गिरावट आई है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शनिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.574 अरब डॉलर बढ़कर 629.557 अरब डॉलर हो गया।

विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ सप्ताहों से गिरावट का रुख रहा है और इस गिरावट का कारण पुनर्मूल्यांकन के साथ-साथ रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप को माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *