राजनीतिक या व्यक्तिगत हित से बड़ा है राष्ट्र हित : उपराष्ट्रपति धनखड़

0
672c9cba695678ceba2f762812884e52_1854108330

कटरा, 15 फरवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यहां श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के दीक्षांत समारोह में शनिवार को शिरकत की और कहा कि राष्ट्र हित किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत हित से बड़ा होता है।

विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 10वें दीक्षांत समारोह में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।

उपराष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘‘हम भारतीय हैं और यही हमारी पहचान है। राष्ट्रवाद हमारा धर्म है और चाहे जो भी परिस्थिति हो, राष्ट्रवाद को हमेशा सबसे उपर रखना हमारा कर्तव्य है।’’

उन्होंने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक या व्यक्तिगत हित राष्ट्र हित से बड़ा नहीं हो सकता।’’

धनखड़ ने कहा, ‘‘हमें विकसित भारत की ओर तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए। इस दिशा में दंड विधान को न्याय विधान बनाना एक महत्वपूर्ण पहल है, जो औपनिवेशिक मानसिकता को समाप्त करता है।’’

उन्होंने कहा कि आज निवेश और अवसरों के लिए पसंदीदा देश के रूप में भारत को वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है।

धनखड़ ने कहा कि जम्मू कश्मीर में परिवर्तन केवल क्षेत्रीय स्तर पर सीमित नहीं है, बल्कि भारत के राष्ट्रीय पुनर्जागरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में, चयनित विद्यार्थियों को कुल 26 पदक, नौ विशिष्टता प्रमाण-पत्र तथा 10 इन्फोसिस फाउंडेशन उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए गए।

उन्होंने बताया कि कुल 501 छात्रों तथा 408 छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई, जिनमें स्नातक और स्नात्कोत्तर तथा पीएचडी की डिग्री शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *