रणजी फाइनल: केरल के तीसरे दिन लंच तक पांच विकेट पर 219 रन

118609269

नागपुर, 28 फरवरी (भाषा) विदर्भ के स्पिनर हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन लंच से पहले केरल के दो विकेट लेकर इस टूर्नामेंट के किसी एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

केरल ने विदर्भ के 379 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 219 रन बनाए हैं। इस तरह से वह अभी विदर्भ से 160 रन पीछे है।

केरल ने पहले सत्र में कल के अविजित बल्लेबाज आदित्य सरवटे (79) और सलमान निजार (21) के विकेट गंवाए। लंच के समय कप्तान सचिन बेबी 52 रन पर खेल रहे थे। केरल ने पहले सत्र में 88 रन जोड़े।

दुबे ने सरवटे को पहली स्लिप में कैच करा कर रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अपना 67वां विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने लंच से ठीक पहले निजार को पगबाधा आउट करके बिहार के आशुतोष अमन के एक सत्र में सर्वाधिक 68 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की।