धूम 4′ में रनबीर कपूर का नेगेटिव रोल

0
Ranbir-Kapoor-P
धूम 4′ में रनबीर कपूर का नेगेटिव रोल

आखिरकार यशराज फिल्‍म्‍स की मेगा बजट एक्शन से भरपूर फिल्म ‘धूम 4’ रनबीर कपूर के खाते में आ चुकी है। इस फिल्‍म में रनवीर कपूर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। ‘धूम 4’ में अपनी एंट्री से रनबीर कपूर बेहद खुश है।  

इस फ्रेंचाइजी की फिल्‍मों में जय दीक्षित का किरदार निभाने वाले अभिषेक बच्चन और इंस्पेक्टर अली अकबर फतेह खान का किरदार निभाने वाले उदय चोपड़ा, दोनों फिल्म से बाहर हो चुके हैं।

‘धूम’ सीरीज की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। इस फ्रेंचाइजी के अब तक तीन पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं। हर पार्ट ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज दिया।

फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘धूम’ में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा अहम किरदारों में थे। जबकि दूसरी फिल्म ‘धूम 2’ (2006) में अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। साल 2013 में रिलीज हुई ‘धूम 3’ में आमिर खान ने डबल रोल निभाया था। फिल्‍म में उनके साथ कैटरीना कैफ थीं।

ऐसे में अब दर्शकों को फिल्म ‘धूम 4’ का इंतजार है। रनबीर ने इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। अयान मुखर्जी के डायरेक्‍शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग साल 2026 के अप्रैल में शुरू होने वाली है।

‘धूम 3’ (2013) को डायरेक्ट करने वाले विजय कृष्ण आचार्य ने ‘धूम 4’ का राइटिंग वर्क किया है। मेकर्स इस बार फिल्म का सीक्वल नहीं बल्कि इसे रीबूट के तौर पर बना रहे हैं। इसकी कहानी नए सिरे से क्रिएट करने के बाद स्टोरी लॉक हो चुकी है और अब टीम कास्टिंग पर काम शुरू करने वाली है।

सूत्रों ने जानकारी भी दी कि यंग जनरेशन के ही दो नए हीरोज को पुलिस ऑफिसर के रोल में कास्ट किया जाएगा। साउथ की एक एक्ट्रेस का नाम फीमेल लीड के लिए लगभग फाइनल किया जा चुका है जबकि एक अन्‍य फीमेल लीड की खोज जारी है। विलेन के रोल के लिए किसी साउथ एक्टर को लिए जाने पर विचार हो रहा है।

रनबीर कपूर फिल्म ‘धूम 4’ शुरू करने से पहले अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा मौजूदा प्रोजेक्ट्स की शूंटिंग खत्‍म कर लेना चाहते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *