रेलटेल को 71 स्टेशनों पर कवच लगाने के लिए 288 करोड़ रुपये का ठेका मिला

113455575

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) रेल मंत्रालय के उपक्रम रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 71 स्टेशनों के लिए कवच लगाने का ठेका मिला है।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह ठेका पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर और सोनपुर मंडल के तहत 502 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए मिला है।

रेलटेल ने कहा, ”यह महत्वपूर्ण उपलब्धि अत्याधुनिक तकनीक के जरिये रेलवे सुरक्षा और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए रेलटेल की प्रतिबद्धता को साबित करती है। लगभग 288 करोड़ रुपये मूल्य का कवच ठेका रेलटेल की सबसे बड़ी सिग्नलिंग परियोजनाओं में से एक है।”

इस प्रणाली को लागू करने से सुरक्षा बढ़ेगी और पूर्व मध्य रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता में सुधार होगा।

रेलटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा, ”हम पूर्व मध्य रेलवे में कवच परियोजना के कार्यान्वयन के लिए चुने जाने से उत्साहित हैं।”

उन्होंने कहा कि कंपनी इस परियोजना को गुणवत्ता और दक्षता के उच्चतम मानकों के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।