तेलंगाना सरकार सुरंग में फंसे कर्मियों को बचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़े: राहुल गांधी

0
rahul-gandhi-bijapur

हैदराबाद, 23 फरवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढहने के कारण उसमें फंसे श्रमिकों के बचाव कार्य को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से रविवार को फोन पर बातचीत की। उन्होंने सरकार से फंसे हुए श्रमिकों को बचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने के लिए कहा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने श्रमिकों को बचाने के लिए उठाए गए कदमों और घटना पर निरंतर नजर बनाए रखने के लिए सराहना की।

बयान में बताया गया कि लगभग 20 मिनट की बातचीत के दौरान रेड्डी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने खबर मिलते ही तत्काल कार्रवाई की, मंत्री उत्तम रेड्डी को घटनास्थल पर भेजा और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) एवं एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के बचाव दस्तों को तैनात किया।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घायलों को चिकित्सकीय मदद देने और अंदर फंसे लोगों के परिवारों तक पहुंचने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया।

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ लोग अंदर फंस गए हैं और उन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *