नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन में उनके संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता।
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था। उन्हें हिंदुत्व की विचारधारा का प्रबल समर्थक माना जाता है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सभी देशवासियों की ओर से वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के आंदोलन में उनके तप, त्याग, साहस और संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।”