नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कश्मीरी पंडितों के सबसे बड़े पर्व हेराथ की शुभकामनाएं दीं और सभी के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हेराथ पोश्ते! यह त्योहार हमारे कश्मीरी पंडित बहनों और भाइयों की जीवंत संस्कृति के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है। इस शुभ अवसर पर, मैं सभी के लिए सद्भाव, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं। यह सभी के सपनों को पूरा करे, नए अवसर पैदा करे और सभी के लिए स्थायी खुशियां भी लाए।’’
हेराथ एक कश्मीरी त्योहार है जो फरवरी और मार्च के बीच फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की 13वीं तिथि को मनाया जाता है। इसका कश्मीरी पंडितों के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक-धार्मिक महत्व है, जिन्होंने घाटी में आतंकवाद के सिर उठाने के कारण पलायन करने के बाद भी इस त्यौहार को मनाना जारी रखा है।
हेराथ को हर या शिव की रात्रि के नाम से भी जाना जाता है।