नयी दिल्ली, राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को कहा कि ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह अब सीट संख्या में वृद्धि के साथ नए प्रारूप में दिखाई देगा।
इसने कहा कि नए प्रारूप में लोग राष्ट्रपति भवन की पृष्ठभूमि में एक गतिशील दृश्य और संगीतमय प्रस्तुति देख सकते हैं।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कार्यक्रम में रस्मी सैन्य ब्रास बैंड के साथ राष्ट्रपति के अंगरक्षक और समारोह गार्ड बटालियन के सैनिकों तथा घोड़ों की औपचारिक सैन्य अभ्यास प्रस्तुति भी होगी।
इसने कहा कि राष्ट्रपति गार्ड बदलने (चेंज ऑफ गार्ड) का समारोह 22 फरवरी से सीट संख्या में वृद्धि के साथ एक नए प्रारूप में होगा।
बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 16 फरवरी को उद्घाटन शो देखेंगी।
गार्ड बदलने संबंधी समारोह एक सैन्य परंपरा है जो हर सप्ताह राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के एक नए समूह को कार्यभार सौंपने के लिए आयोजित किया जाता है।
राष्ट्रपति अंगरक्षक (पीबीजी) की स्थापना 1773 में हुई थी। यह भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट है, जो राष्ट्रपति के लिए रस्मी कर्तव्यों का निर्वहन करती है। पीबीजी कर्मी उत्कृष्ट घुड़सवार, सक्षम टैंक योद्धा और ‘पैराट्रूपर्स’ होते हैं।