प्राग (चेक गणराज्य), 25 फरवरी (भाषा) टाटा स्टील मास्टर्स में रोमांचक जीत के बाद ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा बुधवार से यहां शुरू होने वाले प्राग मास्टर्स में जीत के प्रबल दावेदार के तौर पर शुरूआत करेंगे।
टाटा स्टील मास्टर्स में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए प्रज्ञानानंदा ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को कड़ी टक्कर दी थी और अब वह इस टूर्नामेंट में भी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने पिछले साल लगातार अपने प्रदर्शन और रेटिंग में सुधार की बदौलत शीर्ष शतरंज में पदार्पण किया है।
लाइव रेटिंग में 2730 अंक प्राप्त करने के बाद अरविंद विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 के करीब पहुंच रहे हैं और अभी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी, प्रज्ञानानंदा और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद देश में पांचवें स्थान पर हैं।
चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं जबकि एक फरवरी को जारी रेटिंग के आधार पर प्रज्ञानानंदा दूसरे स्थान पर हैं।
वियतनाम के ले क्वांग लीम को जर्मनी के विंसेंट कीमर से आगे तीसरे स्थान पर रखा गया है जबकि अरविंद को 10 खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर रखा गया है।
वहीं चैलेंजर्स वर्ग में भी भारतीय चुनौती होगी जिसमें दिव्या देशमुख कुछ मजबूत ग्रैंडमास्टर्स के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी।