रोम, 17 फरवरी (एपी) वेटिकन ने सोमवार को कहा कि पोप फ्रांसिस को फिलहाल अस्पताल में भर्ती रहना होगा क्योंकि श्वास नली में संक्रमण की जटिलता बनी हुई है।
वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रुनी ने कहा कि हाल के दिनों में किए गए परीक्षणों के परिणाम बताते हैं कि 88 वर्षीय पोप ‘पॉलीमाइक्रोबियल रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फैक्शन’ से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनको दी जा रही दवाओं में और बदलाव करना आवश्यक हो गया है।
पोप के अस्पताल में भर्ती रहने की कोई समय-सीमा नहीं बताई गई, लेकिन ब्रुनी ने कहा कि उनके लक्षणों की जटिलता के कारण ‘‘उन्हें कुछ समय तक अस्पताल में रहना होगा।’’