पुलिस ने अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को पकड़ा

0
Drone-flying-over-Ram-temple-shot-down-in-Ayodhya

अयोध्या (भाषा), 18 फरवरी (भाषा) अयोध्या में मंगलवार को ड्रोन रोधी प्रणाली के परीक्षण के दौरान पुलिस ने राम मंदिर मार्ग पर संदिग्ध हालत में एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा जिसके बाद इस मानव रहित वाहन को पकड़ लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन रोधी प्रणाली के परीक्षण के दौरान राम मंदिर मार्ग के ऊपर मंडरा रहे एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया और इस दौरान सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। उनके मुताबिक, राम मंदिर के ऊपर और उसके आसपास ड्रोन उड़ाना सख्त मना है

उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने ड्रोन कैमरे की गहन जांच करने के बाद पुष्टि की कि सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है और इस सिलसिले में राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, “ऑपरेटर की पहचान कर ली गई है और जांच से पता चला है कि ड्रोन का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए किया जा रहा था। आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।”

इस साल की शुरुआत में लखनऊ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहली बार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हाई-टेक एंटी-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया था।

अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ में इसी एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और देश में गुजरात जैसे कुछ ही राज्यों ने अब तक इसका इस्तेमाल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *