नयी दिल्ली, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रबर किसानों की परेशानी के लिए कांग्रेस और वाम दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि पिछली सरकार ने विभिन्न हितधारकों से परामर्श किए बिना मुक्त व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान, भाकपा सदस्य वी शिवदासन ने कृत्रिम रबर के आयात और आसियान मुक्त व्यापार समझौते के कारण किसानों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव का मुद्दा उठाया।
इसके जवाब में गोयल ने कहा, ‘‘उनके (वाम दल) समर्थन से, कांग्रेस सरकार ने संबंधित हितधारकों के साथ परामर्श किए बिना, किसानों के साथ चर्चा किए बिना, एमएसएमई के बारे में सोचे बिना आसियान, जापान और कोरिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।’’
गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और वाम दलों ने रबर किसानों के साथ अन्याय किया है।