मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार के कारण रुपये का प्रदर्शन अन्य वैश्विक मुद्राओं की तुलना में बेहतर : गोयल

0
piyush-goyal2

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार के कारण भारतीय रुपये ने अन्य वैश्विक मुद्राओं की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में एयूआरआईसी (शेंद्रा और बिडकिन की औद्योगिक मंजूरी) में एक कौशल विकास केंद्र और एक स्टार्टअप इनक्यूबेशन केंद्र खोला जाएगा।

गोयल ने बुधवार को एयूआरआईसी हॉल में औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने बैठक में उठाए गए मुद्दों के बारे में संवाददाताओं को बताया।

भारतीय रुपये की गिरावट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारतीय रुपया मजबूत हुआ है। अमेरिकी चुनावों के बाद दुनियाभर की लगभग सभी मुद्राओं में गिरावट आई है। …लेकिन भारत के पास विदेशी मुद्रा का अच्छा भंडार है, इसलिए भारतीय रुपये ने अन्य मुद्राओं की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।”

गोयल ने कहा, “हमने यहां उद्योग से जुड़े मुद्दों पर औद्योगिक प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनका समाधान भी किया। हमने यहां 20 हजार वर्ग फुट में कौशल विकास केंद्र शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही 10 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में स्टार्टअप इनक्यूबेशन केंद्र बनेगा। इससे रोजगार देने और शोध करने में मदद मिलेगी।”

उन्होंने कहा, “केंद्र ने देश के विभिन्न हिस्सों में तैयार बुनियादी ढांचे के साथ 100 से अधिक औद्योगिक केंद्र शुरू करने का फैसला किया है। यह औद्योगिक विकास का केंद्र होगा।”

अविकसित औद्योगिक भूखंडों के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, “जब कोई औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भूमि की मांग करता है तो प्रस्ताव आते हैं। हमने इन प्रस्तावों का अध्ययन करने और यह देखने के निर्देश दिए हैं कि भूखंड खरीदने के लंबे समय बाद भी इकाइयां क्यों स्थापित नहीं हो पाती हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *