प्राकृतिक चीजों से निखारें रंग रूप

0
beauty-face-06.07.17-1-585x287

हमारे रंग रूप का सबसे नायाब रक्षक प्रकृति है। प्रकृति में ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनके प्रयोग से हम कम खर्च में अपने चेहरे की रंगत और बालों की चमक को बनाए रख सकते हैं। जैसे यदि आपकी त्वचा शुष्क है तो दूध के प्रयोग से उसे नरम व स्निग्ध बनाया जा सकता है। अंडे की सफेदी से त्वचा के बंद रोमकूप खुल जाते हैं।
आइये जानें कुछ प्राकृतिक चीजों से सौंदर्य निखार और इस्तेमाल
चेहरे की त्वचा में निखार:-
ऽ तैलीय त्वचा के लिए अंडे की सफेद जर्दी को अच्छी तरह फेंटें। झाग आने पर उसमें नींबू का रस मिलाकर गर्म करें। ठंडा होने पर चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें।
ऽ गाजर को धोकर, काटकर अच्छी तरह मिक्सी में पीस लें। फिर उसको छलनी में छानकर रस निकाल लें। शहद को गर्म करके गाजर के रस में मिलाएं। चेहरा गीला करके यह पेस्ट लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें। इस मास्क से त्वचा की हर समस्या और एलर्जी दूर हो जाती है।
ऽ चेहरे की मृत त्वचा के लिए एक मुट्ठी दरदरा बादाम लें और चेहरे पर मलें। इसके बाद मुंह धो लें व नरम तौलिए से पोंछ लें। बेजान त्वचा में निखार आ जाएगा।
शरीर की त्वचा के निखार के लिए:-
ऽ शरीर की त्वचा में निखार लाने के लिए शक्कर का स्क्रब इस्तेमाल करें। इसके लिए 1 कप दानेदार शक्कर में रिफाइंड ऑयल के दो चम्मच डालकर पतला पेस्ट बनाएं। पूरे शरीर पर इसकी मालिश करें। फिर ठंडे पानी से स्नान कर लें। स्नान करने के पश्चात् कोई बॉडी लोशन लगाएं। त्वचा में निखार आ जाएगा।
ऽ दूध में शहद मिलाकर शरीर पर मलें तथा 15-20 मिनट के बाद हल्के हाथों से रगड़कर इस पेस्ट को साफ करें व ठंडे पानी से स्नान करें। इससे मृत त्वचा साफ्ट हो जाएगी और खुश्क भी नहीं रहेगी।
ऽ नहाने के पानी में एक कप स्किम्ड मिल्क डालें। त्वचा मुलायम व चिकनी हो जाएगी।
ऽ गुलाबजल, नींबू, ग्लिसरीन तीनों को मिलाकर लगाने से भी त्वचा में निखार आता है।
बालों को लांग एंड स्ट्राग बनाने के लिए:-
ऽ फलों के रस से बने शैम्पू के इस्तेमाल से आप अपने रूखे बेजान बालों में चमक ला सकती हैं। यह शैम्पू आप घर पर भी बना सकती हैं। इसके लिए 1 संतरा, 1 सेब, तरबूज का छोटा टुकड़ा व सेब का सिरका लें। फलों को छिलके सहित काटकर पानी में उबालें 1 ठंडा होने पर छानकर इसमें सेब का सिरका मिलाएं तथा 24 घंटे तक बोतल में बंद कर रख दें। तत्पश्चात् इसका इस्तेमाल करें।
ऽ दही में अंडा डाल कर अच्छी तरह फेंट लें। फिर उस मिश्रण से 5 मिनट तक सिर के बालों में मालिश करें। तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर 15-20 तक बालों में लपेट कर रखें। फिर अच्छी तरह धो लें। बाल स्ट्रांग और रेशम की तरह चमक जाएंगे।
ऽ नारियल के तेल में शहद मिलाकर बालों की मालिश करने से भी बाल काले, चमकदार हो जाते है।
हाथों की रूखी त्वचा के लिए:-
जई के आटे में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को हाथों पर मलें। सूखने पर रगड़कर साफ कर लें। हाथों की त्वचा नरम हो जाएंगी।
नींबू के छिलके में चीनी रखकर हाथ पर तब तक मलें जब तक चीनी घुल न जाए। इससे हाथ गोरे व मुलायम हो जाते हैं।
यह बात ध्यान में रखें कि मार्केट में मिलने वाले उत्पादों की तरह इन्हें ज्यादा लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है। अतः  इन्हें थोड़ी मात्रा में तैयार कर के कांच की बोतलों में अच्छी तरह ढक्कन बंद कर फ्रिज में रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *