आवक घटने से मूंगफली तिलहन, बिनौला तेल में सुधार, बाकी अपरिवर्तित

oilpric

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) आवक कम रहने के बीच शनिवार को घरेलू तेल-तिलहन बाजार में मूंगफली तिलहन और बिनौला तेल के दाम में सुधार दर्ज हुआ जबकि सामान्य घट-बढ़ के बीच सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, मूंगफली तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार ने खाद्य तेलों के आयात शुल्क मूल्य को पुनर्निर्धारित करते हुए कल सोयाबीन डीगम के आयात शुल्क मूल्य को 88 रुपये क्विंटल घटाया है। इसी प्रकार, सीपीओ का आयात शुल्क मूल्य 5 रुपये क्विंटल बढ़ाया है तथा पामोलीन का आयात शुल्क मूल्य 19 रुपये क्विंटल घटाया है। सोयाबीन डीगम का दाम अब 1,175-1,180 डॉलर प्रति टन है जबकि सीपीओ का दाम 1,180-1,185 डॉलर प्रति टन है।

सूत्रों ने कहा कि कपास की आवक घटकर अब लगभग 85,000 गांठ की रह गई है। बचा हुआ कपास नरमा अब मजबूत किसानों के हाथ रहे गया है जो रोक-रोक कर अपना माल मंडियों में ला रहे हैं।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,125-6,225 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,475-5,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,165-2,465 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,295-2,395 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,295-2,420 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,275-4,325 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 3,975-4,075 रुपये प्रति क्विंटल।