पंकज त्रिपाठी सिनेमाई ऑडियो कहानी मंच ‘वेलवेट’ से जुड़े

0
Untitled-3

 दिल्ली, अभिनेता पंकज त्रिपाठी सिनेमाई ऑडियो कहानी मंच ‘वेलवेट’ में सह-संस्थापक के रूप में शामिल हो गए हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह मंच भारत की समृद्ध मौखिक कहानी कहने की विरासत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के मकसद से तैयार किया गया है।

अक्टूबर 2024 को शुरू हुए ‘वेलवेट’ के सह-संस्थापक त्रिपाठी अब अभिनेता और डायलॉग कोच विकास कुमार, अक्षत सक्सेना, वरद भटनागर और शारिब खान के साथ काम करेंगे।

‘स्त्री 2’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बरेली की बर्फी’ और वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर त्रिपाठी ने कहा कि कहानी कहने की कला भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित है।

अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘लोक कथाओं से लेकर महाकाव्यों तक, हमारी कहानियां हमेशा प्रेरित करने, शिक्षित करने के साथ मनोरंजन से भरपूर होती हैं। इस ऑडियो मंच के साथ हम कहानी सुनने की परंपरा को श्रोताओं के लिए एक सिनेमाई अनुभव में बदलना चाहते थे ताकि श्रोताओं को कल्पना की दुनिया में ले जाएं।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘वेलवेट’ एक ऑडियो फॉरवर्ड मंच है जिसका उद्देश्य उन श्रोताओं के लिए एक अनूठी जगह बनाना है जो मुख्य रूप से हिंदी भाषा में आकर्षक, कल्पनाशील और सिनेमाई ऑडियो सामग्री का आनंद लेते हैं। इसमें कहा गया कि जल्द ही अंग्रेजी और भारत की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कहानियां उपलब्ध कराने की योजना है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वेलवेट ने पहले ही अपने मंच पर 10 हजार से अधिक श्रोताओं और अपने वितरण भागीदारों के माध्यम से 10 लाख से अधिक श्रोताओं तक पहुंच बना ली है, जिसमें भारत में जोश ऐप और अमेरिका में फ्यूचर टुडे ग्रुप शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *