पलानीस्वामी ने दिल्ली में अन्नाद्रमुक कार्यालय का उद्घाटन किया

11_07_2023-eps_news_23468008

चेन्नई,  अन्नाद्रमुक के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने सोमवार को नयी दिल्ली में पार्टी के कार्यालय ‘पुरच्ची थलैवर एमजीआर-पुरच्ची थलैवी अम्मा मालिगई’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

पलानीस्वामी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता एस.पी. वेलुमणि, पी. थंगमणि, पोल्लाची वी. जयरामन, सेल्लूर के. राजू, डी.जयकुमार, नाथम आर. विश्वनाथन, तमिझ मगन हुसैन, एस. सेम्मलै और सी. पोनैयन भी मौजूद रहे। उन्होंने चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय से नयी दिल्ली स्थित कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटीं।

पार्टी ने कहा कि नयी दिल्ली के एम.बी. रोड स्थित इस नए कार्यालय का नाम पार्टी के संस्थापक नेता एम.जी. रामचंद्रन और दिवंगत पार्टी प्रमुख जे. जयललिता के नाम पर रखा गया है।

उद्घाटन समारोह में पार्टी के जिला सचिवों, पदाधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।