सलमान और रिजवान के शतक से दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान फाइनल में

0
CRICKET-PAK-RSA-ODI-10_1739404616233_1739404638613

कराची, 13 फरवरी (एपी) कप्तान मोहम्मद रिजवान और उप कप्तान सलमान अली आगा के शतक से पाकिस्तान ने चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत से एक हफ्ते पहले अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में जगह बनाई।

दक्षिण अफ्रीका के 353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सलमान (134 रन, 103 गेंद)और रिजवान (नाबाद 122, 128 गेंद) के शतक की बदौलत 49 ओवर में चार विकेट पर 355 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सलमान ने अपने पहले एकदिवसीय शतक के दौरान 16 चौके और दो छक्के मारे जबकि रिजवान ने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े।

इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सबसे बड़ी जीत 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की थी जब उसने 349 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले हेनरिक क्लासेन (87), मैथ्यू ब्रीट्जके (83) और कप्तान तेम्बा बावुमा (82) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

यह तीन दिन में दूसरा मौका है जब दक्षिण अफ्रीका को 300 रन से अधिक का स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। टीम सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 304 रन के स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही थी।

फाइनल शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *