विपक्षी गठबंधन को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है: प्रियंका चतुर्वेदी

0
Priyanka-Chaturvedi-1024x597

नयी दिल्ली, शिवसेना (उबाठा) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देने के लिए आगे की रणनीति तय करने को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी दलों को एक साथ आना चाहिए क्योंकि एक-दूसरे से लड़ने से कोई फायदा नहीं होने वाला।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बाद विपक्षी गठबंधन के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच चतुर्वेदी ने कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) को एकजुट होकर काम करना होगा।

उन्होंने संसद परिसर में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ‘इंडिया’ को एकजुट होकर काम करना चाहिए, एकजुट होकर सोचना चाहिए और यह महसूस करना चाहिए कि हमारी निजी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं देश के हितों पर हावी हो रही हैं।’’

चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘हमें अपने लोकतंत्र, संविधान को बचाने की जरूरत है। यही कारण है कि ‘इंडिया’ गठबंधन एक साथ आया। अगर हम उस पूरी अवधारणा के खिलाफ जा रहे हैं, यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कोई हार जाए, और एक-दूसरे को हराने में व्यस्त हैं, तो यह उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं करेगा जिसके लिए हम एक साथ आए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ईमानदार रहना चाहिए, संवाद करना चाहिए, मिलकर काम करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम भाजपा के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ें।’’

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता एस.पी. सिंह बघेल ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए इसे अवसरवादी गठबंधन बताया। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव से ठीक पहले बनने वाले अवसरवादी गठबंधन हमेशा इसी तरह खत्म होते हैं।’’

बघेल ने कहा, ‘‘चाणक्य ने कहा था कि अगर कोई शक्तिशाली राजा है, तो उसके दुश्मनों के बीच भी गठबंधन होगा…(2024) लोकसभा चुनाव से पहले इसी तरह का गठबंधन हुआ था। अब वे अपने-अपने रास्ते पर जा रहे हैं।’’

भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के नेता केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि दिल्ली चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत का कारण यह है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार को दूर करने आए थे ‘‘लेकिन खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल और कई अन्य नेता जेल गए। इससे आप की छवि को नुकसान पहुंचा। अगर आप और कांग्रेस एक साथ होते तो भी हम जीत जाते।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *