नयी दिल्ली, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने अगले दशक में अपने प्रमुख ‘मुंबई हाई’ तेल एवं गैस क्षेत्र से उत्पादन 60 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए वैश्विक तेल कंपनी बीपी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
दोनों कंपनियों ने बयान में कहा, बीपी भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक उत्पादक अपतटीय तेल क्षेत्र ‘मुंबई हाई फील्ड’ के लिए तकनीकी सेवा प्रदाता (टीएसपी) होगी।
इसमें कहा गया, ‘‘ ओएनजीसी क्षेत्र का स्वामित्व और परिचालन नियंत्रण बरकरार रखेगा। अनुबंध की शर्तों के तहत बीपी को अपने तैनात कर्मियों के लिए दो वर्ष की अवधि के लिए एक निश्चित शुल्क मिलेगा। इसके बाद वृद्धिशील तेल व गैस उत्पादन से जुड़ा एक सेवा शुल्क मिलेगा।’’
बीपी क्षेत्र के वर्तमान उत्पादन में गिरावट को स्थिर करने तथा इसे मजबूत विकास पथ पर पुनः लाने के लिए ओएनजीसी के साथ मिलकर काम करेगी।
ओएनजीसी ने पिछले महीने कहा था कि बीपी सौदे से तेल व गैस उत्पादन में वृद्धि से 10.3 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व लाभ होगा।
ओएनजीसी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘ टीएसपी के साथ जुड़कर ओएनजीसी का लक्ष्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों तथा वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं का लाभ उठाकर मुंबई हाई फिल्ड की बढ़ी हुई क्षमता का दोहन करना है। साथ ही भारत के ऊर्जा परिदृश्य में इसके भविष्य के योगदान को सुनिश्चित करना है।’’
बीपी इंडिया के ‘कंट्री हेड’ एवं चेयरमैन कार्तिकेय दुबे ने कहा, ‘‘ ओएनजीसी द्वारा साझेदार के रूप में चुने जाना हमारे लिए गर्व की बात है। हम ‘मुंबई हाई फिल्ड’ में अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव तथा प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता लाने के लिए तत्पर हैं। ’’