नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने जामिया मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर लोगों के स्वचालित किराया संग्रह द्वार को फांदकर पार करने के एक वीडियो के सोशल मीडिया पर कई बार प्रसारित होने पर शनिवार को कहा कि दरअसल कुछ समय के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ गयी थी।
यह घटना 13 फरवरी को डीएमआरसी की ‘वॉयलेट लाइन’ पर हुई। वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों को स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) द्वार को कूदते हुए देखा जा सकता है। कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर इस कृत्य की रिकार्डिंग कर ली।
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कोरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने कहा, ‘‘ बृहस्पतिवार शाम कुछ समय के लिए यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई थी, जब उनमें से कुछ लोग एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकल गए थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों को परामर्श देने के लिए सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त संख्या में थे तथा स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई।’’
उन्होंने कहा कि एएफसी गेट के पास अचानक भीड़ बढ़ने के कारण कुछ यात्रियों की यह क्षणिक प्रतिक्रिया थी।