नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसने मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए अपने शेयरधारकों को 2,424 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अंतरिम लाभांश दिया है।
एनटीपीसी ने बयान में कहा कि यह नवंबर, 2024 में दिए गए 2,424 करोड़ रुपये के पहले अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है।
इस बार 18 फरवरी को दिया गया 2,424 करोड़ रुपये का लाभांश कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 25 प्रतिशत है।
चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने अबतक कुल 8,000 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है, जिसमें सितंबर, 2024 में दिया गया वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3,152 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश शामिल है।
यह लगातार 32वां वर्ष है, जब एनटीपीसी ने लाभांश का भुगतान किया है।