मीणा को नोटिस पार्टी का आंतरिक मुद्दा: राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़

0
madan_rathode_1727427022712_1727427022938

जयपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी की ओर से जारी किये गये कारण बताओ नोटिस को मंगलवार को पार्टी का आंतरिक मुद्दा बताया।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को पार्टी के भीतर ही सुलझाने की प्रक्रिया जारी है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री मीणा को फोन टैप किये जाने का मुद्दा उठाने पर सोमवार को अनुशासनहीनता का नोटिस भेजा।

पार्टी की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि मीणा के बयान से सरकार की छवि धूमिल हुई है। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने मीणा को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

राठौड़ ने इस बारे में मंगलवार को नयी दिल्ली में मीडिया से कहा कि भाजपा का संगठनात्मक ढ़ांचा बेहद सशक्त और अनुशासित है तथा पार्टी हमेशा समय-समय पर उचित निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध रहती है।

उन्होंने कहा कि संगठन को किसी मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता महसूस होती है तो पार्टी उसकी समीक्षा करके उचित कदम भी उठाती है।

यहां जारी बयान के अनुसार राठौड़ ने स्पष्ट किया कि संगठन में समुचित व्यवस्था बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है जिससे संगठन एकजुट, अनुशासन और स्थिर रहने के साथ अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर पाता है।

उन्होंने कहा,‘‘यह मामला पूरी तरह से संगठन परिवार का आंतरिक मुद्दा है। इसे परिवार के भीतर ही सुलझाने की प्रक्रिया जारी है।’’

राठौड़ ने इस मामले में ‘मीडिया ट्रायल’ न करने का अनुरोध करते हुए कहा कि हर राजनीतिक संगठन के भीतर कुछ मुद्दे उभरते हैं, जिन्हें संगठन के सिद्धातों और मूल्यों के आधार पर सुलझाया जाता है।

पार्टी द्वारा नोटिस किए जाने के मुद्दे पर मीणा ने सोमवार को एक एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मुझे कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। जैसे ही मुझे नोटिस मिलेगा, मैं तय समय सीमा के भीतर पार्टी नेतृत्व को अपना जवाब भेज दूंगा।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *