नाटो ने शांति वार्ताओं में यूक्रेन और यूरोप को शामिल करने पर जोर दिया

0
thumbs_b_c_cb8249eac166b8b7fbe7afe9d9f19d13

ब्रसेल्स, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जल्द बातचीत किए जाने का संकेत मिलने के बाद, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के कई सदस्य देशों ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसी भी शांति वार्ता से यूक्रेन और यूरोप को दूर नहीं रखा जाना चाहिए।

नाटो में शामिल देश ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हिली ने कहा, “यह मत भूलिये कि रूस, यूक्रेन के अलावा और देशों के लिए भी खतरा बना हुआ है।”

अमेरिका ने यह कह कर नाटो को परेशानी में डाल दिया है कि यूक्रेन को कभी भी इस गठबंधन में शामिल नहीं होना चाहिए तथा यूरोपीय सहयोगियों को आने वाले समय में यूक्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

हिली ने नाटो मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “कीव के बिना यूक्रेन के बारे में कोई बातचीत नहीं हो सकती। और किसी भी वार्ता में यूक्रेन को शामिल किया जाना चाहिए।”

स्वीडन के रक्षा मंत्री पेल जॉनसन ने कहा कि यूरोपीय देशों ने पिछले साल यूक्रेन को लगभग 60 प्रतिशत सैन्य सहायता प्रदान की थी, लिहाजा उन्हें भी वार्ता में शामिल किया जाना चाहिए। खासतौर पर अमेरिका की इस मांग को ध्यान में रखते हुए कि दीर्घ अवधि में यूरोप को यूक्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

जॉनसन ने कहा, “यह बहुत स्वाभाविक है कि हमें वार्ता में शामिल किया जाना चाहिए।”

एस्टोनिया के रक्षा मंत्री हेनो पेवकर ने कहा कि यूरोपीय देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं, यूक्रेन के रक्षा क्षेत्र में भारी निवेश किया है और उनसे युद्ध से तबाह देश के पुनर्निर्माण का खर्च उठाने को कहा जाएगा।

पेवकर ने कहा, “हमें भी वार्ता में शामिल किया जाना चाहिए। अन्यथा यह शांति दीर्घकालिक नहीं होगी।”

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बुधवार को यूक्रेन के समर्थक पश्चिमी देशों से कहा था कि कीव के लिए नाटो की सदस्यता अवास्तविक है।

उन्होंने कहा था कि यूक्रेन को रूस से अपने सभी क्षेत्र वापस पाने की उम्मीदें छोड़ देनी चाहिए और शांति समझौते की तैयारी करनी चाहिए।

पुतिन और फिर (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर) जेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद, ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि वह जल्द ही रूसी नेता के साथ “संभवतः” व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा था कि यह मुलाकात सऊदी अरब में हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *