कराची, 17 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी का मैच दर्शक दीर्घा से देखने का फैसला करते हुए 30 सीट वाले वीआईपी हॉस्पिटेलिटी बॉक्स का चार लाख दिरहम (94 लाख रूपये) का अपना टिकट पीसीबी कोष के लिये बेच दिया ।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार नकवी को उनके और परिवार के लिये दुबई में वीआईपी बॉक्स के टिकट की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे बेचकर मैच आम दीर्घा से देखने का फैसला किया ।
नकवी ने आईसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि वे दर्शकों के साथ बैठकर मैच देखेंगे और अनुभव करेंगे कि वे किस तरह पाकिस्तान की हौसलाअफजाई करते हैं ।
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियमों के नवीनीकरण पर इस टूर्नामेंट की गेट मनी और अन्य दीर्घाओं से मिलने वाली रकम में से 18 अरब रूपये खर्च करेगा ।