हैदराबाद, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद में प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के एक नए परिसर का उद्घाटन किया।
माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में अपनी मौजूदगी के 25 साल पूरी कर चुकी है। शहर के आईटी हब गाचीबावली में 11 लाख वर्ग फुट की अत्याधुनिक इमारत में 2,500 अतिरिक्त कर्मचारी काम कर सकेंगे।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, भारत में माइक्रोसॉफ्ट के साथ 20,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा हैदराबाद में तैनात हैं। नई इमारत शुरू होने के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट 4,800 और कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है।
इस अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट ने तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी में एक और पहल की भी घोषणा की, जिसके तहत राज्य में 1.2 लाख से अधिक लोगों को कृत्रिम मेधा (एआई) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हैदराबाद और माइक्रोसॉफ्ट एक साथ विकास की ओर बढ़े हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य के प्रतिनिधि के रूप में इस बात का पूरा विश्वास रखते हैं कि यह सिर्फ शुरुआत है और आगे बहुत कुछ होने वाला है।