एम मुकेश विधायक बने रहेंगे : माकपा

0
2024_10image_14_05_052773178mmukesh

कन्नूर, दो फरवरी (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को कहा कि बलात्कार के मामले में आरोपी एम मुकेश विधायक बने रहेंगे।

माकपा की राज्य इकाई के सचिव एमवी गोविंदन ने मीडिया में आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी कि पुलिस ने मुकेश के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुकेश विधायक पद पर बने रहेंगे और अदालत का फैसला आने के बाद ही उनके बारे में निर्णय लिया जाएगा।

गोविंदन ने कहा, ‘‘आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है और अदालत के फैसले के बाद हम इस मामले पर विचार करेंगे। इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यही पार्टी का रुख है।’’

कोल्लम से माकपा विधायक मुकेश के खिलाफ 28 अगस्त 2024 को बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। एक अभिनेत्री ने आरोप लगाए थे कि अभिनेता से नेता बने मुकेश ने 2010 में उसका यौन उत्पीड़न किया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हाल ही में एर्नाकुलम न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अदालत में आरोपपत्र दायर किया है।

एसआईटी ने इस मामले में मुकेश को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया था और अग्रिम जमानत के आधार पर उन्हें रिहा कर दिया था।

मुकेश ने दावा किया कि शिकायतकर्ता उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी, लेकिन वह नहीं डरे, इसके चलते उसने (शिकायतकर्ता) उन पर झूठे अरोप लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *