उप्र : सपा के विधान परिषद सदस्य ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर विधान भवन आए

0
67b413c969d8e-20250218-185947909-16x9

लखनऊ, 18 फरवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी के एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) आशुतोष सिन्हा मंगलवार को उप्र विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत से पहले साइकिल पर ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर उत्तर प्रदेश विधान भवन पहुंचे।

तीन किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर आशुतोष सिन्हा उप्र विधान भवन पहुंचे।

सिन्हा ने कहा, “मैं साइकिल पर ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर यहां आया हूं। प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है। लेकिन, सरकार की ‘नैतिकता’ मर चुकी है। कई लोग मर चुके हैं। सरकार संवेदना जताने की बजाय मौत के आंकड़े छिपा रही है।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने (सरकार ने) लोकतंत्र को लूटने का काम किया है, खासकर राज्य में हुए उपचुनावों में, और इससे साबित होता है कि सरकार की नैतिकता मर चुकी है। और, मैं ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर आया हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *