फिल्‍म डायरेक्‍शन करेंगी कैटरीना कैफ ?

0
process-aws (28)
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के फैंस के लिए एक अच्‍छी खबर है कि अब वह एक्टिंग जारी रखने के साथ डायरेक्शन में भी डेब्यू करने जा रही हैं। जल्‍दी ही वह खुद के डायरेक्‍शन में जबर्दस्‍त एक्शन करते हुए नजर आएंगी।

16 जुलाई 1983 को विक्टोरिया, हॉन्गकॉन्ग में पैदा हुई ब्रिटिश मूल की कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ मूलत: कश्मीर से थे जबकि मां सुजैन टरकोट एक लॉयर और सोशल एक्टिविस्ट हैं। 14 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद कैटरीना का कामयाबी का सफर शुरू हुआ।

साल 2000 में जब वह भारत घूमने आई, तब एक फैशन शो के दौरान फिल्म मेकर कैजाद गुस्ताद की नजर कैटरीना पर पड़ी। वह कैटरीना की खूबसूरती से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने कैटरीना को फिल्म ‘बूम’ (2003) ऑफर कर दी। इस तरह कैटरीना कैफ के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।

अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ के लीड रोल वाली इस  फिल्म में कैटरीना ने सुपरमॉडल रीना का रोल प्ले किया था। फिल्‍म में गुलशन ग्रोवर के साथ कैटरीना का एक किसिंग सीन भी था।

लेकिन तमाम तिकड़मों के बावजूद ‘बूम’ (2003) बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लाप हो गई।  इसके बाद कैटरीना को जब बॉलीवुड में आगे काम नहीं मिला तब उन्‍होंने तेलुगु फिल्म ‘मल्लिसवरी’ (2004) की। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर व्‍दारा बेस्‍ट एक्‍ट्रेस ऑफ साउथ केटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया ।

इसके बाद उन्हें फिल्म ‘सरकार’ (2005) में अभिषेक बच्चन की गर्लफ्रेंड के रोल मिला। डेविड धवन की रोमांटिक कॉमेडी ‘मैंने प्यार क्यों किया ?’ (2005) से  कैटरीना ने कामयाबी का पहला स्वाद चखा। विपुल शाह निर्देशित ’नमस्ते लंदन’ (2007) के बाद सही अर्थों में, कैटरीना के लिए हालात सुधरने शुरू हुए।

’सिंह इज किंग’ (2008), ’रेस’ (2008) और ’अजब प्रेम की गजब कहानी’ (2009) के साथ ही कैटरीना ने हालात को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया। प्रकाश झा की ’राजनीति’ (2010) में कैटरीना के अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर चढ़ता चला गया।

’धूम 3’ (2013) की जोरदार सफलता के बाद कैटरीना, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के समकक्ष आ गईं लेकिन उसके बाद उनके व्‍दारा अभिनीत फिलम ’फैंटम’ (2015), ’फितूर’ (2016), ’बार बार देखो’ (2016) और ’जग्गा जासूस’ (2017) जैसी फिल्‍मों की बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त पिटाई हुई।

सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की फिल्‍म ‘टाइगर 3’ (2023) लागत के लिहाज से बॉक्‍स ऑफिस पर ज्‍यादा सफल नहीं मानी गई।  फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ ने इच्‍छा जाहिर करते हुए कहा था कि वह पीरियड ड्रामा फिल्मों के अलावा ऐसी फिल्‍में करना चाहती हैं जिनमें उनके नेगेटिव रोल हों।

पिछली बार कैटरीना कैफ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (2024) में नजर आई थीं। इस फिल्‍म में विजय सेतुपति के साथ उनकी ऑन स्‍क्रीन कैमेस्ट्री दर्शकों को पसंद नहीं आई। उनकी यह फिल्‍म बुरी तरह असफल हो गई। उसके बाद से ही वह फिल्मों से दूर थी।

ऐसे में उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे। विक्की कौशल से शादी के बाद से फैंस दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने का भी इंतजार कर रहे हैं।

कैटरीना को फिल्‍मों में काम करते हुए  22 साल हो चुके है। शुरूआती नाकामी को अपनी सीढी बनाते हुए कैटरीना कैफ ने जिस तरह इस पोजीशन हासिल की, वह वाकई प्रशंसनीय है।  

अपने दो दशक से ज्‍यादा लंबे करियर में कैटरीना कैफ ने शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान जैसे मशहूर एक्टर्स के साथ कई शानदार फिल्मों में काम किया है। अपनी एक्टिंग के अलावा उन्होंने अपनी गजब की खूबसूरती से फैंस को दीवाना बनाया है।

और अब वह अपना अगला कदम फिल्‍म डायरेक्‍शन की ओर बढा चुकी हैं। बहुत जल्‍दी उनके डायरेक्‍शन में बनने वाली फिल्‍म की ऑफीशियल अनाउंसमेंट होने की उम्‍मीद की जा रही है।

कैटरीना के फैंस को यकीन है कि जिस तरह उन्‍होंने अपने टेलेंट और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया, उसी तरह वह फिल्‍म डायरेक्‍शन में भी एक नया मुकाम हासिल करेंगी।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *