बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) को मेट्रो किराए में हुई असमान वृद्धि को ठीक करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने यह हस्तक्षेप तब किया जब मेट्रो किराए में हालिया बढ़ोतरी को लेकर यात्रियों की शिकायतें सामने आईं।
सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने जिस तरह से बेंगलुरु मेट्रो किराया संशोधन को लागू किया है, उससे विसंगतियां पैदा हो गई हैं और कुछ खंडों में किराया दोगुना से भी अधिक हो गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक को इन विसंगतियों को तुरंत दूर करने और जहां असामान्य रूप से वृद्धि हुई है, वहां किराए को कम करने का निर्देश दिया है। यात्रियों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए।’’
बीएमआरसीएल ने कहा था कि उसने किराए में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि की है, लेकिन अब यह सामने आया है कि कुछ मार्गों पर यह बढ़ोतरी दोगुने से भी ज्यादा हो गई है।
बीएमआरसीएल ने कैब सेवा कंपनियों से प्रेरणा लेते हुए ‘पीक टाइम’ के लिए अलग दर भी पेश की।
किराए में भारी वृद्धि से छात्रों और निम्न आय वर्ग के लोगों समेत कई यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। किराया बढ़ने के बाद यात्रियों ने बसों और निजी वाहनों का रुख कर लिया।
बीएमआरसीएल के सूत्रों के अनुसार, किराया संशोधन के बाद उसकी आय में गिरावट दर्ज की गई है।