नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अनुराग मेहरोत्रा को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।
मेहरोत्रा के पास तीन दशकों का पेशेवर अनुभव है और उन्होंने मोटर वाहन क्षेत्र में बिक्री, विपणन, रणनीति तथा व्यवसाय विकास खंड सहित कई प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू समूह और चीन के कार विनिर्माता एसएआईसी के स्वामित्व वाली एमजी मोटर इंडिया के बीच संयुक्त उद्यम है।
एसएआईसी मोटर के अंतरराष्ट्रीय परिचालन प्रमुख यू डे ने कहा कि अनुराग का विविध अनुभव और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय परिवहन बाजार की गहरी समझ हमारी इस यात्रा को अगले स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
कंपनी ने साथ ही जानकारी दी, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मानद मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजीव चाबा संयुक्त संचालन समिति के सदस्य के रूप में प्रबंधन तथा शेयरधारकों को सलाह देना जारी रखेंगे।