दो बार चूकने के बाद डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीतना चाहती हैं जेमिमा

0
जेमिमा-रोड्रिग्स

पुणे,  दिल्ली कैपिटल्स की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स पिछले दो सत्र में उपविजेता रहने के बाद महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सत्र में खिताब जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दिल्ली की टीम को 2023 में पहले सत्र और 2024 में दूसरे सत्र में फाइनल में क्रमश: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ हार के साथ उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। इस बार जेमिमा को एक कदम आगे जाने की उम्मीद है।

जेमिमा ने दिल्ली कैपिटल्स की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमने एक टीम के रूप में पिछले दो सत्र में बहुत अच्छा और निरंतर प्रदर्शन किया है। बेशक, हम फाइनल की बाधा को पार नहीं कर पाए जिसे मुझे यकीन है कि हम पार कर लेंगे और ट्रॉफी को अपने हाथ में थामेंगे। लेकिन हम सही चीजें कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप परिणाम को नियंत्रित नहीं कर सकते। हम टीम के रूप में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जीतने के लिए खेलते रहेंगे।’’

आगामी डब्ल्यूपीएल की तैयारियों के बारे में जेमिमा ने कहा, ‘‘मेरी तैयारी बहुत सरल है। मैच में मुझे जिन चीजों का सामना करना होगा, मैं उन परिस्थितियों को अभ्यास में दोहराने की कोशिश करूंगी। चाहे वह आक्रामक तरीके से खेलना हो या एक छोर से पारी को संभालना हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें बहुत अधिक पावर-हिटिंग भी है क्योंकि यह टी20 है। इसलिए मैं भारी गेंदों का इस्तेमाल करती हूं जिससे मुझे अपने बल्ले को तेजी से घुमाने में मदद मिलती है और अधिक ताकत मिलती है।’’

इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 18 डब्ल्यूपीएल मैचों में 143.82 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *