जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेंगे जयशंकर

0
1730780283_reuters-jaishankar

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 20 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बैठक के दौरान विदेश मंत्री द्वारा कुछ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है।

दक्षिण अफ्रीका इस प्रभावशाली समूह का वर्तमान में अध्यक्ष है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री रोनाल्ड लामोला के निमंत्रण पर जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक (एफएमएम) में भाग लेने के लिए 20 और 21 फरवरी 2025 को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग की यात्रा करेंगे।’’

एफएमएम में मंत्री की भागीदारी जी20 देशों के साथ भारत के जुड़ाव को ‘‘मजबूत’’ करेगी और इस महत्वपूर्ण मंच पर ‘‘ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत’’ करेगी।

‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *