आईओसी को 2032 तक नया ओलंपिक प्रायोजक मिला, जापान के पैनासोनिक की जगह लेगा

57569-olympicspanasonic

बीजिंग, 20 फरवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को चीन में नया प्रायोजक मिला है जो जापान के दीर्घकालिक व्यावसायिक साझेदार पैनासोनिक की जगह लेगा।

आईओसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीसीएल ने ‘होम ऑडियो विजुअल इक्विपमेंट एंड एप्लायंस’ प्रायोजक श्रेणी में 2032 तक आठ साल का अनुबंध किया है जिसमें चार ओलंपिक शामिल हैं।

इस अनुबंध के वित्तीय पहलू की जानकारी नहीं दी गई है।

पिछले साल पेरिस ओलंपिक के बाद पैनासोनिक की चार दशक की साझेदारी समाप्त हो गई। वह 1985 में बने वैश्विक ओलंपिक भागीदार कार्यक्रम का संस्थापक सदस्य था जिसे टीओपी के रूप में जाना जाता है।

जापान की कंपनी टोयोटा और ब्रिजस्टोन ने भी पिछले साल अपने अनुबंध को नवीनीकरण नहीं करके ओलंपिक कार्यक्रम को छोड़ दिया था।