नयी दिल्ली, शेयर बाजार में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 7.68 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और शुल्क को लेकर चिंता से बाजार धारणा प्रभावित हुई।
पिछले चार कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,272.01 अंक यानी 1.61 प्रतिशत के नुकसान में रहा। सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपिनयों का बाजार पूंजीकरण 7,68,252.32 करोड़ रुपये घटकर 4,17,82,573.79 करोड़ रुपये पर आ गया।
स्टॉक्स बॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट आई। ट्रंप ने विभिन्न देशों से सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना की घोषणा की है।’’