नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट से निवेशकों को 4.22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और अमेरिकी शुल्क दर को लेकर चिंताओं के बीच बीएसई सेंसेक्स सोमवार को एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,000 अंक से नीचे चला गया।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 856.65 अंक गिरकर 74,454.41 पर बंद हुआ, जो गिरावट का पांचवां दिन है। कारोबार दौरान में यह 923.62 अंक तक टूट गया था।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई में 1,542.45 अंक की गिरावट आई जबकि निफ्टी में 406.15 अंक नुकसान में रहा।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति 2.34 लाख करोड़ रुपये घट गई, जो सोमवार को हुए 4.22 लाख करोड़ रुपये के नुकसान से कम है।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में दो मौकों पर निवेशकों की संपत्ति बढ़ी।
सोमवार को बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,22,983.08 करोड़ रुपये घटकर 3,97,97,305.47 करोड़ रुपये रह गया।