पणजी, गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लोगों को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी), इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और सांस संबंधी संक्रमण (एसएआरआई) के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा गया कि ताकि लोगों में दहशत न फैले।
राणे ने गोवा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंट क्रूज से विधायक रोडोल्फ फर्नांडिस द्वारा प्रस्तुत एक तारांकित प्रश्न के लिखित जवाब में यह बात कही।
विधायक फर्नांडीस ने पूछा था कि क्या राज्य सरकार हाल ही में भारत के कुछ राज्यों में फैले एचएमपीवी को लेकर अवगत है और उन्होंने गोवा में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बरती जा रही सावधानियों के बारे में जानना चाहा।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राणे ने कहा कि सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को आम जनता को एचएमपीवी, आईएलआई और एसएआरआई के बारे में जागरूक करने के लिए कहा गया है कि किसी भी तरह की दशहत न फैले।