भारतीय, दक्षिण एशियाई विमानन कंपनियों के 20 वर्षों में 2,835 विमान जोड़ने की उम्मीद: बोइंग

0
asertygfdxz

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग ने कहा कि भारतीय और दक्षिण एशियाई विमानन कंपनियों के अगले 20 वर्षों में अपने बेड़े में 2,835 नए वाणिज्यिक विमानों को जोड़ने की उम्मीद है।

बोइंग ने बृहस्पतिवार को अपनी वाणिज्यिक बाजार संभावना (सीएमओ) जारी की।

भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ते घरेलू बाजार से क्षेत्र की वार्षिक यातायात वृद्धि सात प्रतिशत से अधिक हो सकती है।

बोइंग के मौजूदा सीएमओ के अनुसार भारत और दक्षिण एशिया के वाणिज्यिक हवाई जहाज बेड़े में अगले 20 वर्षों में लगभग चार गुना वृद्धि होगी। इसमें कहा गया कि क्षेत्र के हवाई यातायात को सतत आर्थिक वृद्धि, बेहतर संपर्क और हवाई यात्रा का समर्थन करने वाली नीतियों से समर्थन मिलेगा और यह 2043 तक सालाना सात प्रतिशत से अधिक बढ़ेगा।

सीएमओ के अनुसार भारत के यात्रा बाजार में घरेलू हवाई यातायात सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला खंड बना रहेगा।

भारत और दक्षिण एशिया के लिए बोइंग के वाणिज्यिक विपणन के प्रबंध निदेशक अश्विन नायडू ने कहा कि भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र मजबूत आर्थिक और व्यापार वृद्धि, बढ़ती घरेलू आय और बुनियादी ढांचे के कारण दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला वाणिज्यिक विमानन बाजार बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की एयरलाइनों को अगले दो दशकों में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक आधुनिक ईंधन-कुशल बेड़े की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *