चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय चरण का ट्रॉफी टूर संपन्न हुआ

0
navjivanindia_2024-11-30_8rjswmt8_202411303271112

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) इस महीने की 19 तारीख से शुरू होने वाली आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय चरण का ‘ट्रॉफी’ दौरा मुंबई और बेंगलुरु में संपन्न हो गया।

आठ टीमों के 50 ओवरों के टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा। इसका फाइनल नौ मार्च को खेला जायेगा।

आईसीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘ट्रॉफी ने अपनी वैश्विक यात्रा के दौरान इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी आठ देशों की यात्रा की। भारत चरण के समापन के साथ ही यह पाकिस्तान में अपने अंतिम पड़ाव की यात्रा करेगी।’’

मुंबई के दौरे में ट्रॉफी को वानखेड़े स्टेडियम, शिवाजी पार्क, गेटवे ऑफ इंडिया, कार्टर रोड, ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और बैंडस्टैंड के दौरे पर ले जाया गया।

इसे वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के दौरान भी प्रदर्शित किया गया था।

बेंगलुरु में ट्रॉफी ने नेक्सस शांतिनिकेतन मॉल, बेंगलुरु पैलेस, फ्रीडम पार्क, केआर मार्केट, टाउन हॉल, सेंट मैरी बेसिलिका, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चर्च स्ट्रीट और विद्यार्थी भवन सहित स्थानों का दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *